Sandhya

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -27-Jun-2023

तेरा मेरा साथ

मिला तो कभी नही पर ,साथ अपने ले गया 
मेरे हिस्से  की  जमी का, आसमाँ वो ले गया ।
जी लेगे उसके  वगैरह , जानता था वो
मेरी कमजोरियों को,  वो साथ अपने  ले गया 
मेरे हिस्से  की  जमी  का आसमाँ वो ले गया ।
तेरा मेरा साथ ओर  साथ भी, कुछ इस तरह 
कि इन  दूरियों को वो नजदीकियों का नाम  दे गया। 
मेरे हिस्से  की जमी  का ,आसमाँ वो ले गया 
छूटती भी  किस तरह, टूटने दिया नहीं
इस प्यार  को उसने, यादो का नाम  दे दिया। 






   23
6 Comments

Swati chourasia

28-Jun-2023 08:21 AM

सुंदर रचना 👌

Reply

Abhinav ji

28-Jun-2023 08:15 AM

Very nice 👍

Reply

Punam verma

28-Jun-2023 08:05 AM

Very nice

Reply